नागरिकता संशोधन बिल को PM मोदी ने बताया ऐतिहासिक, राहुल बोले- भारत के विचार पर हमला
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन विधेयक आज राज्यसभा में पेश होने वाला है। इसे लेकर सरकार और विपक्ष दोनों ओर से बयानबाजी जारी है। विपक्ष इस बिल को असंवैधानिक बता रहा है, तो वहीं मोदी सरकार ने इस बिल को ऐतिहासिक बताया है।
राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सिटिजनशिप बिल भारत के विचार और पूर्वोत्तर के लोगों के जीवन के तौर-तरीकों पर हमला है। वे एकजुटता से पूर्वोत्तर के लोगों के साथ खड़े हैं और उनकी सेवा में तत्पर हैं।
पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार
पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियां इस बिल पर पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उन्होंने ये बात भाजपा संसदीय दल की बैठक में कही। इससे पहले पीएम ने कहा कि यह विधेयक धर्म के आधार पर सताए गए लोगों के लिए सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। यह एक ऐतिहासिक विधेयक है।
तेजस्वी यादव का विरोध प्रदर्शन
राजद नेता तेजस्वी यादव ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक को असंवैधानिक बताया। यह भारत के संविधान में साफ तौर पर लिखा गया है कि देश को धर्म के आधार पर बांटा नहीं किया जा सकता है। जेडीयू के कुछ नेता इस विधेयक के लोकसभा में पास होने के बाद सवाल उठा रहे हैं। इसे लेकर तेजस्वी ने कहा कि यह सब नाटक का हिस्सा है। जेडीयू में किसी में भी नीतीश कुमार जी के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं है। नीतीश जी ने सत्ता में बने रहने के लिए बिल का समर्थन करके समझौता किया है।
संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो समर्थन नहीं करेंगे- राउत
राज्यसभा में शिवसेना सांसद संजय राउत ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर कहा कि इस बिल पर हमारी शंकाओं को दूर करना होगा। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो हमारा रुख लोकसभा से उलट हो सकता है। वोटबैंक की राजनीति सही नहीं है और यह नहीं होना चाहिए। एक बार फिर से हिंदू-मुस्लिम विभाजन बनाने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।