जेएनयू : जारी है छात्रों का प्रदर्शन, परीक्षा का किया संपूर्ण बहिष्कार
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को छात्रों ने यूनिवर्सिटी परीक्षा का संपूर्ण बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि आज छात्रों का आंदोलन समाप्त हो सकता है, लेकिन सुबह से ही सभी छात्र विभागों के बाहर इकट्ठा हैं और परीक्षा में शामिल नहीं होने की बात कर रहे हैं। हालांकि संस्कृत और इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं, लेकिन अन्य छात्रों ने बहिष्कार का समर्थन किया है। मालूम हो कि बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय और छात्रसंघ पदाधिकारियों की लगातार दो दिन चली बैठक के बाद छह बिंदुओं पर चर्चा हुई थी।
विश्वविद्यालय की सहमति से तैयार छह बिंदुओं के प्रस्ताव पर छात्रसंघ ने बुधवार रात को जनरल बाडी मीटिंग (जीबीएम) बुलायी। इस बैठक में छात्रों का साथ मिलने के बाद ही जेएनयू में गुरुवार को आंदोलन समाप्ति की उम्मीद जताई जा रही थी।