लखनऊस्पोर्ट्स

बीबीडी ए डिवीजन लीग : प्रभनूर व प्रियांशु के शतक से यूपी टिम्बर के 353 रन

लखनऊ। प्रभनूर सिंह (139 रन) व प्रियांशु (103 रन) के शतकों से यूपी टिम्बर ने 16वीं बीबीडी ए डिवीजन लीग के दो दिवसीय मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 72 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 353 रन बनाए।
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर एनईआर के टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को यूपी टिम्बर के प्रभनूर व प्रियांशु ने गलत साबित किया। प्रभनूर सिंह (139 रन, 148 गेंद, 15 चौके, 5 छक्के) व निखिल सिंह (51 रन, 98 गेंद, 3 चौके, दो छक्के) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की। वही प्रियांशु (103 रन, 122 गेंद, 10 चौके) ने तीसरे विकेट के लिए प्रभनूर के साथ 117 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने तक यूपी टिम्बर से युवराज सिंह 32 और आतिफ साजिद रन बनाकर क्रीज पर है।एनईआर से प्रशांत अवस्थी ने दो विकेट झटके।

फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना क्रिकेट : विकास प्रधान ने भारत क्लब को दिलाई जीत

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच विकास प्रधान (तीन विकेट, 15 रन) के हरपफनमौला प्रदर्शन से भारत क्लब ने तृतीय फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना क्रिकेट टूर्नामेंट में डायमंड अकादमी को पांच विकेट से मात दी।
स्पोट्र्स काॅलेज मैदान पर डायमंड अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम श्रीवास्तव (36) व अतुल तिवारी (35) की पारी से 38.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 147 रन बनाए। भारत क्लब से आकाश रावत व विकास प्रधान ने तीन-तीन जबकि हिमांशु पाण्डेय ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रज्जान रजा (43), श्रेयांश (नाबाद 23) व ऋषभ पाल (नाबाद 28) की पारियों से 27.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 148 रन बनाका मैच जीत लिया। डायमंड अकादमी से इम्तियाज अहमद ने दो विकेट चटकाए।

शम्सुल हसन शम्सी सीनियर डिवीजन क्रिकेट 14 दिसम्बर से

लखनऊ। साउंड इमेजेस के द्वारा आयोजित 16वीं शम्सुल हसन शम्सी सीनियर डिवीजन क्रिकेट ट्राफी की शुरूआत 14 दिसम्बर से होगी।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ (सीएएल) के तत्वावधान में होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में आयोजन सचिव अकील शम्सी ने बताया कि प्रतिभागी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में एलडीए कोचिंग, साउंड इमेजेस, ध्रुव क्रिकेट अकादमी, रूद्रांश क्रिकेट क्लब व ग्रुप बी में कूहू क्रिकेट क्लब, एनई रेलवे, यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब व आरईपीएल क्रूसेडर्स को प्रवेश दिया गया है।
उद्घाटन मैच 14 दिसम्बर को ध्रुव क्रिकेट अकादमी व रूद्रांश क्लब के मध्य चौक स्टेडियम पर खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button