लखनऊ। राजधानी के मशहूर शिया पीजी कॉलेज के 100 साल पूरे होने के मौके पर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 18 दिसम्बर तक शिया पीजी कॉलेज मैंदान पर किया जा रहा है। खास बात यह है कि प्रतियोगिता में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सैयद किरमानी और मोहम्मद कैफ मौजूद रहेंगे। कालेज की कामयाब शतकीय पारी में चार चांद लगाने के लिए कैफ और किरमानी के अलावा कालेज से शिक्षा हासिल कर चुके कई महान हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।
शिया पीजी कालेज के सौ साल पूरे होने पर इंटर कॉलेजिएट किक्रेट 15 से
प्रतियोगिता लीग कम नाक आऊट आधार पर होगी। प्रतियेागिता में आठ टीमें शिरकत कर रहीं हैं। अम्पायरिंग की जिम्मेदारी बीसीसीआई पैनल के शैलेन्द्र प्रताप सिंह और विजय शर्मा को सौंपी गयी। खास बात यह है कि प्रतियोगिता में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सैयद किरमानी प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 15 से 18 दिसम्बर तक हर मैच में मैजूद रहेंगे। वहीं भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी मोहम्मद कैफ प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उप-विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित करेंगे।
कालेज की ओर से प्रतियोगिता की जिम्मेदारी संभालने वाले अजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में मेजबान शिया पीजी कालेज के अलावा केकेसी, विद्यांत कालेज, नेता सुभाष चन्द्र अकादमी, केकेवी कालेज, इस्लामियां कालेज, मुमताज कालेज और लखनऊ विश्वविद्यालय की टीमें शिरकत कर रहीं हैं प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच शिया पीजी कालेज और नेता सुभाष चन्द्र अकादमी के बीच खेला जायेगा। जबकि दूसरा मुकाबला केकसी और लखनऊब विश्वविद्यालय के बीच होगा। इस मौके पर कालेज कमंट के मौलाना यासूफ अब्बास, प्रबंधक, मुर्तजा अबबास, मौलान एजाज और प्रधानाचार्य तलत नकवी के अलावा तमाम मशहूर हस्तियां 100 साला के इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट प्रतियोगिता के मौके पर मौजूद रहेंगी।