मनोरंजनवीडियो

बेहद बोल्ड और डरावना है सनी लियोनी की वेब सीरीज का ट्रेलर…

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की वेब सीरीज़ ‘रागिनी एमएमस रिटर्न्स 2’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर जितना बोल्ड है उतना ही डरावना भी है। ट्रेलर में एक विला दिखाया गया है जो हॉन्टेड है। ट्रेलर में सनी के अलावा आरती खेत्रपाल, ऋषिका नाग, आध्या गुप्ता, विक्रम सिंह राठौड़, वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल समेत कई कलाकार नज़र आ रहे हैं।

क्या है ट्रेलर में :

ट्रेलर की शुरुआत होती है सनी लियोनी की अवाज़ और एंट्री के साथ जिसमें वो एक विला एक अंदर ये कहते हुए जा रही हैं कि ‘मैं यहां विक्टोरिया विला के सारे सीक्रेट्स जानने आई हूं’। इसी दौरान दोस्तों का एक ग्रुप भी विक्टोरिया विला घूमने आता है। लेकिन वो लोग कुछ ऐसा कर देते हैं कि विला में मौजूद चुड़ैल जाग जाती है। इस के बाद शुरू डर का असली खेल जो सबके होश उड़ा देता है। ट्रेलर में कुछ सीन काफी बोल्ड फिल्माए गए हैं।

आपको बता दे किं ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ का पहला सीज़न 2017 में ऑल्ट बालाजी के यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित हुआ था। इसमें रिया सेन और करिश्मा शर्मा ने मु्ख्य किरदार निभाये थे। वहीं एकता कपूर निर्मित रागिनी एमएमएस फ़िल्म 2011 में आयी थी, जिसमें राजकुमार राव और कायनाज़ मोतीवाला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। फ़िल्म सफल रही थी। 2014 में इसका सीक्वल रागिनी एमएमएस 2 आया, जिसमें सनी लियोनी ने मुख्य किरदार निभाया था। अब इसकी वेब सीरीज रिलीज़ की जाएगी जो ऑल्ट बालाजी और जी5 पर रिलीज़ होगी।

देखें वीडियो:-

 

Ragini MMS Returns Season2 | Official Trailer | Sunny Leone | Divya Agarwal | Varun Sood | ALTBalaji

Related Articles

Back to top button