स्पोर्ट्स

IPL 2020: नीलामी में इन 12 देशों के 332 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट

आईपीएल-13 के लिए कोलकाता में 19 को होने वाली नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों में रॉबिन उथप्पा (केकेआर) के अलावा पीयूष चावला (केकेआर), यूसुफ पठान (सनराइजर्स हैदराबाद) और जयदेव उनादकट (राजस्थान रॉयल्स) पर सभी की निगाह रहेगी। इन सभी को इनकी फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर दिया है। इनमें से उथप्पा डेढ़ करोड़ रुपये के ब्रैकेट में हैं तो बाकी सभी खिलाड़ी एक करोड़ रुपये की सूची में हैं।

बीसीसीआई ने 332 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इनमें 186 भारतीय, 143 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं। सात खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज दो करोड़ रखा है जिसमें सर्वाधिक चार ऑस्ट्रेलियाई हैं, भारत का कोई खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं है। पहली बार ऐसा होगा जब नीलामी दोपहर को होगी।

48 साल के तांबे सबसे उम्रदराज तो नूर बसे युवा

भारत के 48 वर्षीय प्रवीण तांबे नीलामी में शामिल सबसे उम्रदराज होंगे। तांबे लेग-ब्रेक गेंदबाज हैं और वह 61 टी-20 मुकाबलों में 67 विकेट ले चुके हैं। तांबे ने 33 आईपीएल मैचों में 30.46 की औसत से 28 विकेट चटकाए हैं। वह पिछली बार 2016 में हैदराबाद की ओर से खेले थे।

14 साल के नूर सबसे युवा: अफगानिस्तान के 14 वर्षीय नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। इस चाइनामैन गेंदबाज ने सात टी-20 मुकाबलों में आठ विकेट लिए हैं। उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में आठ विकेट झटके थे। अमेरिका और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी पहली बार नीलामी में शामिल होंगे। अमेरिका के अली खान और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसी पर फ्रेंचाइजी दांव लगा सकती हैं।

यशस्वी व प्रियम गर्ग पर हो सकती है पैसों की बरसात

मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और उत्तर प्रदेश में मेरठ के प्रियम गर्ग पर पैसों की बरसात हो सकती है। इन दोनों का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। इनके अलावा हिमाचल के अंकुश बैंस, दिल्ली के ललित यादव और अनुज रावत को भी खरीददार मिल सकते हैं।

IPL 2020 की बड़ी बातें
07 खिलाड़ी शामिल हैं सबसे अधिक कीमत वाले दो करोड़ रुपये के ब्रैकेट में
10 खिलाड़ी डेढ़ करोड़ के ब्रैकेट में, जिसमें उथप्पा एकमात्र भारतीय, इंग्लैंड के सर्वाधिक चार
23 खिलाड़ी एक करोड़ के ब्रैककेट में, जिसमें तीन भारतीय
75 लाख के ब्रैकेट में 16 क्रिकेटर जिनमें कोई भारतीय नहीं
50 लाख के ब्रैकेट में 78 खिलाड़ियों में से नौ भारत के
198 अनकैप्ड खिलाड़ियों की लगेगी बोली

Related Articles

Back to top button