Fraud: ऑनलाइन मंगाया 93,900 रुपये का iPhone 11 Pro, मिला स्टिकर लगा हुआ फोन
ऑनलाइन शॉपिंग में जितना आराम है, खतरा भी उतना ही है। ऑनलाइन शॉपिंग में कब किसको चूना लगा दिया जाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। कुछ महीने सोनाक्षी सिंहा को 18 हजार रुपये के हेडफोन की जगह लोहे के टुकड़े डिलिवर हुए थे। वहीं अब एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से iPhone 11 Pro मंगाया था लेकिन उसे आईफोन कैमरे के डिजाइन का स्टिकर लगा एक एंड्रॉयड फोन मिला है। आइए जानते हैं पूरे मामले को…
यह पूरा मामला बंगलूरू में रहने वाले राजनीकांत कुशवाहा ने फ्लिपकार्ट से आईफोन 11 प्रो ऑर्डर किया था। एक लंबे इंतजार के बाद उन्हें कंपनी ने फोन डिलिवर किया, लेकिन जब रजनीकांत ने फोन को बॉक्स से निकाला तो उनके होश उड़ गए। फोन के बॉक्स में उन्हें आईफोन 11 प्रो के कैमरे का स्टिकर लगा एक एंड्रॉयड फोन मिला।
कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने पहले ही पेमेंट कर दिया है। कुशवाहा ने आईफोन 11 प्रो के लिए 93,900 रुपये का पेमेंट किया है। उनका दावा है कि डिलिवर हुआ फोन आईफोन XS की तरह दिख रहा है जबकि वह आईफोन है ही नहीं।
कुशवाहा के मुताबिक फोन में एंड्रॉयड के कई सारे एप्स प्रीलोडेड थे और पीछे की ओर आईफोन 11 प्रो की कैमरे की डिजाइन का स्टिकर लगाया गया था। हालांकि शिकायत के बाद फ्लिपकार्ट ने रजनीकांत को नया फोन देने का वादा किया है।
हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब किसी ई-कॉमर्स साइट से फोन मंगाने पर ठगी हुई है। इससे पहले भी इस तरह कई मामले सामने आए हैं। एक बार तो मुंबई के एक शख्स को मोटोरोला के फोन के बॉक्स में पारले जी का पैकेट मिला था।