लखनऊ। मैन ऑफ द मैच साद खान (तीन विकेट, नाबाद 18 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से शिया पीजी कालेज ने मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में विद्यांत कालेज को छह विकेट से मात दी। शिया काॅलेज मैदान पर दिन के दूसरे मैच में मैन ऑफ़ द मैच जीवेश त्रिपाठी (98) की उम्दा पारी से जेएनपीजी कालेज ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 111 रन से हराया। इससे पूर्व क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सैयद किरमानी ने किया।
मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट
कॉलेज के शताब्दी समारोह के मौके पर आयोजित टूर्नामेंट में शिया काॅलेज बनाम विद्यांत कालेज के मध्य मैच में विद्यांत काॅलेज पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में सभी विकेट गवांकर 62 रन ही बना सका। विशाल भारद्वाज ने सर्वाधिक 22 और विशाल लाम्बा ने 19 रन बनाए। शिया कालेज से साद खान और सैयद मुर्तुजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में शिया कालेज ने निखिल सिंह (21), साद खान (नाबाद 18) व हसन अख्तर (12) की पारियों से 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाकर मैच जीत लिया। उत्कर्ष अवस्थी, विशाल लाम्बा और मोहित को एक-एक विकेट मिला।
दूसरे मैच में जेएनपीजी कालेज ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 111 रन से हराया। जेएनपीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीवेश नंदन त्रिपाठी (98 रन, 54 गेंद, चार चैके, पांच छक्के) व भूपेन्द्र सिंह (28) की दमदार पारियों से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। जवाब में लखनऊ विश्वविद्यालय की पूरी टीम 13.1 ओवर में 59 रन ही बना सकी। रचित सोनकर ने 20 और अभिनव श्रीवास्तव ने 17 रन जोड़े। विकास प्रधान, दुर्गेश कुमार और हर्षित तिवारी को दो-दो विकेट मिले।