

टीम में शामिल लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज के छात्र सम्मानित
इससे पहले यूपी ने क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 3-0 से, सेमीफाइनल में गुजरात को 3-1 से हराक फाइनल में जगह बनाई थी। यूपी टीम में शामिल लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज के छात्र सत्यम सिंह, विकास सरोहा, लारेन सिंह, अभिनव राजावत, हुसैन अब्बास व विकास यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रों की उपलब्धि पर काॅलेज प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने विजेता टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने वाॅलीबाल कोच विमल द्विवेदी को भी बधाई दी।