

चौक स्टेडियम पर साउंड इमेजेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यादवेंद्र यादव (55 रन, 61 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) की पारी से 37.5 ओवर में 153 रन बनाए। रूद्रांश क्लब से विनय यादव ने आठ ओवर में 25 रन देकर पांच जबकि प्रणव शर्मा ने 7.5 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में रूद्रांश क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्थ पटेल (74 रन, 79 गेंद, 13 चौके) व शिवम तिवारी (नाबाद 32) की पारियों से 35.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। साउंड इमेजेस से अनुभव श्रीवास्तव व अंशुमान पांडेय ने दो-दो विकेट चटकाए।
एलडीए की जीत में रोहित का कमाल

फूलमती क्रिकेटः द्रोण अकादमी को जीत से पूरे अंक

आर्यावर्त क्रिकेट मैदान पर द्रोण अकादमी ने गौरव सिंह (नाबाद 63 रन, 51 गेंद, 5 चौके, तीन छक्के) व वाई.सिंह (45 रन, 49 गेंद, 6 चौके) की पारियों से 36 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 177 रन बनाए। एनआरसीए से अभिषेेक ने 8 ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जवाब में एनआरसीए लक्ष्य का पीछा करते हुए 25.2 ओवर में 89 रन ही बना सका। जयप्रकाश (28) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। द्रोण अकादमी से विशाल मिश्रा ने तीन जबकि प्रवीण यादव व गगन चौरसिया ने दो-दो विकेट चटकाए।