लखनऊ। जितेन्द्र कुमार (4 विकेट) की अगुवाई में सटीक गेंदबाजी से जेएनपीजी कॉलेज ने खतीब-ए-अकबर एमएम अतहर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। शिया काॅलेज मैदान पर खेले गए फाइनल में जेएनपीजी ने मेजबान शिया पीजी कॉलेज को 36 रन से हराया।
शिया कॉलेज के कप्तान हसन हख्तर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया लेकिन खिलाड़ी उनके भरोसे पर खरे नहीं उतर सके।
जेएनपीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकास दीप यादव (33), सुरेंद्र कुमार (29) व शिव धीमान (20) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 116 रन बनाए। शिया कॉलेज से हसन अख्तर ने दो जबकि सैयद मुर्तुजा, साद खान, राज यादव व विनय ने एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में शिया कॉलेज लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में तीन गेंद शेष रहते हुए 80 रन ही बना सका। निखिल सिंह ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। जेएनपीजी से जितेंद्र कुमार ने चार ओवर में 14 रन देकर 4 जबकि शिव धीमान ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हर्षित तिवारी को दो और विकास प्रधान को एक विकेट मिला।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जेएनपीजी के जीवेश त्रिपाठी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जेएनपीजी के विकास प्रधान, सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला शिया काॅलेज के हसन अख्तर व मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट शिया कॉलेज के सैयद मुर्तुजा चुने गए। समापन समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद किरमानी (1983 विश्वकप विजेता टीम इंडिया सदस्य) ने पुरस्कार वितरित किए।
जेएनपीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकास दीप यादव (33), सुरेंद्र कुमार (29) व शिव धीमान (20) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 116 रन बनाए। शिया कॉलेज से हसन अख्तर ने दो जबकि सैयद मुर्तुजा, साद खान, राज यादव व विनय ने एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में शिया कॉलेज लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में तीन गेंद शेष रहते हुए 80 रन ही बना सका। निखिल सिंह ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। जेएनपीजी से जितेंद्र कुमार ने चार ओवर में 14 रन देकर 4 जबकि शिव धीमान ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हर्षित तिवारी को दो और विकास प्रधान को एक विकेट मिला।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जेएनपीजी के जीवेश त्रिपाठी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जेएनपीजी के विकास प्रधान, सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला शिया काॅलेज के हसन अख्तर व मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट शिया कॉलेज के सैयद मुर्तुजा चुने गए। समापन समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद किरमानी (1983 विश्वकप विजेता टीम इंडिया सदस्य) ने पुरस्कार वितरित किए।