अद्धयात्म
शारदीय नवरात्रः ये है घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
दस्तक टाइम्स/एजेंसी :शारदीय नवरात्र मंगलवार 13 अक्टूबर 2015 से आरम्भ होंगे। इस बार प्रतिपदा तिथि में वृद्धि होने से नवरात्र दस दिन के होंगे। नवरात्र में बढ़ोतरी से देवी के भक्तों को सुख-समृद्धि, लक्ष्मी, शांति व सौभाग्य की प्राप्ति होगी।
ज्योतिषाचार्य पंडित चंद्रमोहन दाधीच ने बताया कि इस बार नवरात्र प्रारम्भ के दिन चित्रा नक्षत्र दिनभर रहकर अगले दिन सुबह 4.38 बजे तक और वैधृति योग रात 11.17 बजे तक रहेगा।
इसलिए नवरात्र स्थापना अभिजीत मुहूर्त में ही की जानी चाहिए। घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ अभिजीत मुहूर्त दिन में 11.51 से 12.37 बजे तक रहेगा।
संयोग से इस बार नवरात्र दस दिन के होने के साथ-साथ सात दिन श्रेष्ठ योग भी रहेगा। दुर्गाष्टमी 21 अक्टूबर को तथा नवमी व दशहरा 22 अक्टूबर को मनाए जाएंगे।