टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

दिल्ली की समस्याओं पर बोले PM मोदी, विपक्ष पर साधा निशाना…

रामलीला मौदान में रविवार को हजारों की संख्या में धन्यवाद रैली में शामिल होने आए लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की तमाम समस्याओं का उल्लेख किया। उन्होंने राजधानी में पानी, प्रदूषण और अनाधिकृत कॉलोनियों की समस्या पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने दिल्लीवासियों को उनकी जमीन का संपूर्ण अधिकार मिलने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपको अपने जीवन की सबसे बड़ी पूंजी पर संपूर्ण अधिकार मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों का काम हमारी सरकार ने इस साल मार्च में अपने हाथ में लिया। बीते सत्र में दिल्ली की कॉलोनियों से जुड़ा बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास कराया जा चुका है। इतने कम समय में टेक्नोलॉजी की मदद से दिल्ली की 1700 से ज्यादा कॉलोनियों की बाउंड्री को चिह्नित करने का काम पूरा किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 1200 से ज्यादा कॉलोनियों के नक्शे भी पोर्टल पर डाले जा चुके हैं। मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का एक उत्तम अवसर मुझे और भाजपा को मिला है।

प्रदूषण पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि शहर में प्रदूषण कम हो, इसके लिए हमने निरंतर प्रयास किया है। बीते पांच वर्षों में दिल्ली में सैकड़ों नए सीएनजी स्टेशन बनाए गए हैं। यहां जो उद्योग-धंधे चल रहे हैं, उनमें से आधों को पीएनजी आधारित बनाया जा चुका है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के भीतर सड़कों का काम तो किया ही, साथ ही दिल्ली के चारों ओर पेरिफरल एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया है। यह एक्सप्रेस वे वर्षों से अटका, भटका, लटका पड़ा था। इसे पूरा करने का काम भी हमारी सरकार ने किया है।

दिल्ली मेट्रो फेज-4 को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
दिल्ली मेट्रो के फेज-4 को लेकर भी पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर यहां की राज्य सरकार ने बेवजह के अड़ेंगे न लगाए होते, तो इसका काम भी काफी पहले शुरू हो गया होता। इसलिए मैं कहता हूं कि आप के नाम पर राजनीति करने वाले, आपकी तकलीफों को कभी न समझे हैं और न समझने का इरादा है।

Related Articles

Back to top button