![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/acr468-55ddfbc66cf77PHONE5.jpg)
उन्नाव स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, हडकंप
![acr468-55ddfbc66cf77PHONE5](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/acr468-55ddfbc66cf77PHONE5.jpg)
इस दौरान कहीं भी बम या विस्फोटक नहीं मिला। इस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। रविवार को जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा के सीयूजी नंबर 9454404435 पर 09651255695 नंबर से काल आई। कालर ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर बम लगाया जा चुका है। दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर फटेगा।
यदि बम ढूंढ कर स्टेशन बचा सकते हो तो बचा लो। एसओ के काल बैक करने पर मोबाइल स्विच आफ बताने लगा। जीआरपी प्रभारी ने डीजी कंट्रोल के साथ स्थानीय व जीआरपी के कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पुलिसकर्मियों ने मेटल डिटेक्टर से जांच की तो पता चला यात्री रेलवेकर्मी है और संदिग्ध वस्तु लैंपनुमा टार्च है। मेन गेट के बाहर एक जगह गद्दे के नीचे मिले झोले की भी जांच की गई।टिकट व आरक्षण खिड़की पर भी छानबीन हुई।
इस दौरान डेढ़ घंटे तक पुलिस अफसरों की सांसें अटकी रहीं। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी मिली थी, उसे सर्विलांस से लगभग ट्रेस कर लिया गया है।