योगी सरकार ने रिटायर्ड आईएएस तुलसी गौड़ की बढ़ाई मुश्किलें
लखनऊ। भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर योगी सरकार का चाबुक तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी कैडर के रिटायर्ड आईएएस तुलसी गौड़ पर भ्रष्टाचार मामले में शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने तुलसी गौड़ पर मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है।
बता दें कि तुलसी गौड़ पर 2001 में निर्यात निगम में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। उन पर अपनी पत्नी को सरकारी ठेका दिलाने का आरोप लगा था।
ये भी पढ़ें:- भाजपाई अब हमारे श्रेय का अपहरण कर रहे: अखिलेश यादव
यही नहीं सरकारी विदेश यात्रा का खर्च बढ़ा-चढ़ा कर भी दिखाने का आरोप तुलसी गौड़ पर लगा था। 1980 बैच के आईएएस रहे तुलसी गौड़ पर आरोप है कि जब शासन ने विदेश खर्च का ब्यौरा मांगा तो विदेश करेंसी और हवाई टिकट चोरी होने की झूठी कहानी गढ़ दी।
जिसके चलते तुलसी गौड़ के खिलाफ 2011 में विजिलेंस ने जांच शुरू की थी। 2014 में ही विजिलेंस ने जांच पूरी कर तुलसी गौड़ पर मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी थी, जिसकी अब सरकरा ने इजाजत दे दी है। बता दें तुलसी गौड़ 5 साल पहले ही रिटायर हो चुके हैं।