दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराज्य

आग ने मचाया तंडाव, 40 को सुरक्षित निकाला गया

नई दिल्ली। आये दिन दिल्ली में आग से नुकसान हो रहा है लेकिन फिर भी दिल्लीवासी जाग नहीं रहे है एक बार फिर दिल्ली में कृष्णा नगर की इमारत में बुधवार देर रात आग लगने के बाद वहां से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की सूचना जैसे ही रात दो बजकर दस मिनट पर अग्निशमन अधिकारियों को मिली उन्होंने तत्काल ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक श्री अतुल गर्ग ने बताया कि कृष्णा नगर इलाके में जिस चार मंजिला इमारत में आग लगी उसके भूतल पर प्लास्टिक अपशिष्ट सामग्री रखी थी जबकि ऊपर की मंजिलों पर लोग रहते थे। इमारत में चढ़ने-उतरने के लिए केवल एक ही रास्ता था।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली के किराड़ी में भीषण आग से 9 की मौत – Dastak Times 

आग लगने के बाद सभी निवासी छत पर चले गए जिसके कारण उन्हें बचाना आसान हो गया।

अधिकारी के अनुसार ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में प्लास्टिक का मेटेरियल रखा था, जिसके कारण आग की लपटें तेजी से ऊपर के फ्लोर तक फैलती चली गई। उन्होंने बताया कि इमारत से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग पर सुबह चार बजे काबू पाया गया।

Related Articles

Back to top button