टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

देश के 130 करोड़ लोग खुद को हिंदुत्ववादी कहें : मोहन भागवत

हैदराबाद : तेलंगाना में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि भारत पुरातनकाल से हिंदुत्ववादी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 130 करोड़ लोगों को हिंदू समाज मानता है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत को हिंदुत्ववादी राष्ट्र बताया है। देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू समाज की संज्ञा दी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आरएसएस 130 करोड़ लोगों को हिंदू समाज के तौर पर सम्मान देता है। उन्हें धर्म और क्षेत्र के तौर पर विभाजित नहीं करता है। भारत की पारम्परिक सोच यह है कि हम एक साथ आगे बढ़ें, खुद को हिंदुत्ववादी कहें। राष्ट्रीय के सरसंघचालक मोहन भागवत हैदराबाद के तेलंगाना में तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी की मौजूदगी में पथ संचलन निकला जो कि सरूरनगर स्टेडियम में जाकर खत्म हुआ। जहां पर स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आरएसएस किसी को हिंदू कहता है। इसका मतलब है कि जो भारत को अपनी मातृभूमि मानता है और प्यार करता है वो हिंदू है। यदि वो खुद को भारत मां का बेटा मानता है, भले किसी भी धर्म-भगवान को मानता हो वो हिंदू है। ऐसे में सभी 130 करोड़ लोग आरएसएस के लिए हिंदू हैं। आरएसएस सभी को अपना मानता है और उनका विकास चाहता है।

भारत की पारम्परिक सोच यह है कि हम एक साथ आगे बढ़ें, खुद को हिंदुत्ववादी कहें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश के लिए कार्य करता है, धर्म को विजयी होते हुए देखना चाहता है। मोहन भागवत ने कहा कि अकेले राजनीति के जरिए बदलाव नहीं लाया जा सकता है। सिर्फ लोगों के सहयोग से बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि हम एकता से अनकेता से एक कदम आगे हैं। हम एकता से अनकेता के साथ अनकेता में एकता हैं। हम ऐसी एकता चाहते हैं जिसमें अनेकता हो। जिसके जरिए एकता को हासिल किया जा सके। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पहले से कहता रहा है कि भारत हिंदुओं का है।

Related Articles

Back to top button