देशभर के युवाओं के लिए मौका, J&K हाई कोर्ट ने मांगे आवेदन
HIGH COURT OF JAMMU AND KASHMIR Recruitment 2019: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए, देशभर के युवाओं से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद 33 (नॉन गेजेडेट) खाली पदों को भरने के लिए ये नियुक्तियां हो रही हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश के साथ ही देशभर से लोग आवेदन कर सकते हैं। ये नियुक्तियां स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट और ड्राइवर के पदों पर कि जा रही है।
पदों का विवरण :
पदों का नाम : पदों की संख्या :
स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट और ड्राइवर 33
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 16 दिसंबर, 2019
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2020
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है।
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं और स्नातक होना अनिवार्य है। योग्यताएं पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है। इसके लिए उम्मीदवार आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन प्रक्रियाः
उम्मीदवार पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। या आगे दी गई नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर उसे पढ़ें। समस्त जानकारी से अवगत होकर 16 दिसंबर, 2019 से 31 जनवरी, 2020 तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
आपकी उम्र इस नौकरी के लिए मांगी गई तय सीमा में है या नहीं, यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
अधिसूचना को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।