

वहीं संदीप अकादमी पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 147 रन ही बना सकी। दूसरे दिन संदीप अकादमी दूसरी पारी में 147 रन पर सिमट गयी। आयुष पाण्डेय ने 62 रन जबकि अभिमन्यु लोधी ने 24 रन जोड़े। एएस टाइगर से संदीप पाण्डेय, विकास व ओम गिरी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में एएस टाइगर ने दिन का खेल खत्म होने तक 30 ओवर में चार विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए थे। वहीं माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर दूसरे सेमीफाइनल में टीएस क्रिकेट क्लब ने वीपी फाउंडेशन को पारी व 68 रन से मात दी।