लखनऊ

प्रसादम सेवा ने केजीएमयू में शुरू किया आदर्श रैनबसेरा

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के गांधी वार्ड के सामने ‘‘विजय श्री फाउंडेशन (प्रसादम् सेवा) द्वारा तीमारदारों के लिए हेतु आदर्श रैनबसेरा बनाया गया। इसका शुभारम्भ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के सेवा कार्यो की अत्याधिक सराहना की ।
एयरटाइट और चारों तरफ से कवर्ड, सभी सुविधाएं निःशुल्क  
यह आदर्श रैनबसेरा (एयरटाइट) वायुरोधी और चारों तरफ कवर्ड है इसमें सभी तीमारदारों की सेवा हेतु पलंग, गद्दे, कम्बल, गरम पानी, भोजन, चाय आदि समस्त सेवा निःशुल्क है। इसके अतिरिक्त रात्रि में अलाव की व्यवस्था भी की गयी है। जल्द ही ‘‘विजय श्री फाउंडेशन (प्रसादम् सेवा)’’ द्वारा तीन नये आदर्श स्थायी रैनबसेरा का निर्माण किया जा रहा है जिसके पूर्ण होने पर अधिक से अधिक तीमारदारों को ठंड से बचाव के साथ यह समस्त सुविधायें उपलबध हो जायेगी।

इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति डा.एमएलबी भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एसएन संखवार, कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी, संस्था के प्रबंधक विशाल सिंह, उपाध्यक्ष गणेश यादव, संरक्षक श्रीमती दिव्या अवस्थी, उपसचिव शालिनी पाण्डे व अन्य मौजूद थे। संस्थान द्वारा लखनऊ के तीन अस्पतालों मे लगभग 900 निःशक्त तीमारदारों को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। ।

Related Articles

Back to top button