गुजरात में एबीवीपी व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में झड़प, जमकर पथराव
अहमदाबाद : जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी दिल्ली में कथित तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और लेफ्ट विंग के छात्रों के बीच हुई झड़प का विवाद गुजरात तक पहुंच गया है। जेएनयू में हुई घटना का विरोध करने एबीवीपी के कार्यालय पहुंचे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर हाथपाई हुई। दोनों गुटों में बीच लाठी-डंडे चले तथा जमकर पथराव भी हुआ, जिसमें दोनों गुटों से कई लोग घायल हो गये हैं। इस घटना की सूचना पाते ही एलिब्रिज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अहमदाबाद के पालड़ी क्षेत्र में स्थित एबीवीपी कार्यालय के बाहर यह घटना हुई। जेएनयू में हुई छात्रों से मारपीट के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ता एबीवीपी कार्यालय के बाहर विरोध करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद ने झड़प का रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों तरफ से लात-घुसे व लाठी-डंडे चलने लगे। बताया जा रहा है कि इस घटना में एनएसयूआई राष्ट्रीय महामंत्री निखिल सावाणी गम्भीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने आरोप लगाया है कि एनएसआईयू के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे, इसी दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सामने से हमला किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन पर लाठियों और पाइप से हमला किया गया। वहीं दूसरी ओर एबीवीपी का कहना है एनएसयूआई के 150 से ज्यादा कार्यकर्ता लाठियों के साथ उनके कार्यालय में घुस आए थे और उनके साथियों को जमकर पीटा गया। भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष ऋत्विक पटेल ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया है। दोनों ही संगठनों के लोग घायल हुए हैं।