अन्तर्राष्ट्रीयअपराधब्रेकिंग
ईरान ने सभी अमेरिकी बलों को किया ‘आतंकवादी’ घोषित
तेहरान। ईरान की संसद ने मंगलवार को एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को ‘‘आतंकवादी” घोषित कर दिया। जनरल कासिम सुलेमानी के बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के प्रमुख के रूप में सुलेमानी पर लेबनान और इराक से लेकर सीरिया और यमन तक क्षेत्रीय सत्ता संघर्षों में तेहरान के हस्तक्षेप की जिम्मेदारी थी।
अमेरिका ने शुक्रवार को सुबह बगदाद के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। इसके बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अल-खामनेई ने सही समय आने पर इसका बदला लेने की बात कही है। अगर ईरान अमेरिका पर कोई भी जवाबी कार्रवाई करता है तो इससे तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा पैदा हो सकता है।