लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शुभम यादव (140 रन) के शतक के सहारे डिवाइन क्लब ने बीबी गुप्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पार्थ क्रिकेट अकादमी को 114 रन से मात दी।
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर डिवाइन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम यादव (140 रन, 122 गेंद, 14 चौके, 7 छक्के) व अनुराग सिंह (29) की पारी से निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट गंवाकर 234 रन बनाए। पार्थ अकादमी से शिवांश त्रिपाठी ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में पार्थ अकादमी निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 120 रन ही बना सका। कोमल होरा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। डिवाइन क्लब से मो.अजहरूद्दीन ने तीन और श्रृवण गुप्ता व साहिल सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।
सेंट्रल क्लब की जीत में सत्यम के सात विकेट
आरबीटी स्टेडियम पर सेंट्रल क्लब ने हिन्दुस्तान फायर क्लब को 191 रन से हराया। सेंट्रल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 262 रन बनाए। मोहम्मद हसन (63 रन, 41 गेंद, 10 चौके), आफताब अहमद (42 रन, 33 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) ने उम्दा पारियां खेली।
हिंदुस्तान फायर से अयान खान ने दो विकेट झटके। जवाब में हिंदुस्तान क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.3 ओवर में 71 रन ही बना सका। टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार भी नहीं कर सका। सेंट्रल क्लब से सत्यम पाण्डेय ने 6.3 ओवर में 18 रन देकर 7 विकेट झटके।
वहीं माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर चौहान स्पोर्टिंग ने गुरूकुल क्लब को 10 विकेट से रौंदा। गुरुकुल क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में 80 रन ही बना सका।