

डी डिवीजन लीग : विजन क्लब को 260 रन से रौंदा
विजन क्लब से सुंदरम तिवारी ने तीन जबकि प्रियांशु शुक्ला ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए विजन क्लब धारदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका और 14.4 ओवर में 24 रन ही बना सका। टीम की बल्लेबाजी इस कदर लचर रही कि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। वहीं सात खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके। ब्रेवर्स क्लब से अंकित कुमार ने 2 ओवर में मात्र दो रन देकर चार विकेट चटकाए। ऋषभ पासवान ने 2.4 ओवर में दो मेडन के साथ बिना रन दिए तीन विकेट झटके। ओसामा बिन वसीम को दो विकेट मिले।