इंदिरा गांधी और करीम लाला की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल, राजनीतिक हंगामा
नई दिल्ली : शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और डॉन करीम लाला को लेकर दिया बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और डॉन करीम लाला की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है। इसमें पूर्व पीएम, ह्रदयनाथ चटोपाध्याय और करीम लाला एक साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि यह तस्वीर 1973 की है जब कवि ह्रदयनाथ चटोपाध्याय को भारत सरकार की ओर से पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। तस्वीर के सामने आने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और डॉन के बीच संबंधों को लेकर चर्चा फिर एक बार शुरू हो गई है। गौरतलब है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीते दिनों एक कार्यक्रम में बयान दिया था।
संजय राउत ने दावा किया था कि इंदिरा गांधी मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने आती थीं। एक दौर था जब दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, शरद शेट्टी मुंबई पुलिस के कमिश्नर तय किया करते थे। संजय राउत के इस बयान के बाद सियासी बवाल तेज हुआ था। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस से सफाई मांगी गई थी और मामले समझाने के लिए कहा गया था। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लगातार हमला कर रहे थे तो संजय राउत सामने आए और अपना बयान वापस लिया।