ट्रक हमले के खिलाफ बंद से घाटी में जनजीवन प्रभावित
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में ट्रक हमले के विरोध में सोमवार को अलगाववादियों ने बंद का आह्वान किया है, जिससे घाटी में जनजीवन प्रभावित हुआ है। श्रीनगर सहित अन्य शहरों में सोमवार को बंद के कारण दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। कश्मीर विश्वविद्यालय ने सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं -सैयद अली गिलानी तथा जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक ने शुक्रवार को घाटी में ट्रक हमले के बाद व्यापक तौर पर बंद की अपील की।
इस हमले में कश्मीर के अनंतनाग जिले के स्थानीय निवासियों, जाहिद रसूल भट (16) और शौकत अहमद डार (35) को गंभीर चोटें आई हैं। इस बीच, हमलावरों से अपनी जान बचाने के लिए ट्रक चालक रमीज अहमद वाहन से कूदकर किसी तरह भागने में कामयाब रहा। इस हमले को लेकर शनिवार को विधानसभा में भी काफी हंगामा हुआ। उधमपुर जिले में हुए इस हमले से संबंधित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। दो लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य चार को गिरफ्तार लोगों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया। शहर में सार्वजनिक परिवहन की अनुपलब्धता के कारण सरकारी कार्यालयों, बैंकों, डाकघरों में कर्मचारियों की उपस्थिति काफी कम रही।