पीबीएल के लिए लखनऊ तैयार, आज पहुंचेगी टीमें
लखनऊ। नवाबों के शहर में 2018 के बाद वापसी कर रहे प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के मैचों की जोरदार मेजबानी के लिए लखनऊ तैयार है। पीबीएल के 20 जनवरी से शुरू होने वाले मुकाबलों का सफर लखनऊ में 25 को पहुंचेगा। यहां 25 से 28 जनवरी तक बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में लीग के मुकाबले खेले जाएंगे।
अवध वारियर्स 26 जनवरी को खेलेंगी पहला मैच
वहीं अपने घरेलू कोर्ट पर अवध वारियर्स की टीम 26 जनवरी को पीवी सिंधु की अगुवाई वाली हैदराबाद हंटर्स के खिलाफ मैच खेलेगी। इस मैच के लिए अवध वारियर्स टीम के 24 जनवरी की शाम तक पहुंचेगी। अवध वारियर्स आज चेन्नई में नार्थ ईस्ट वारियर्स के खिलाफ अपना मैच खेलेगी।
दूसरी ओर बैडमिंटन अकादमी में इन मुकाबलों के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है और लोग भी अपने फेवरिट सितारों को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे है। वहीं प्रसारण कंपनी स्टार स्पोट्र्स के अधिकारी भी प्रसारण की सुचारू व्यवस्था करने के लिए आज अकादमी पहुंच गए।
पीबीएल का मैच यहां कोर्ट नंबर वन (सेंटर कोर्ट) पर होगा जबकि तीन कोर्ट अभ्यास के लिए होंगे।
25 जनवरी को पुणे सेवन एसेज व मुंबई राकेट्स के मध्य पहला मैच
लखनऊ में लीग का पहला मैच 25 जनवरी को पुणे सेवन एसेज व मुंबई राकेट्स के मध्य होगा। इस मैच के लिए खिलाड़ी कल पहुंचेंगे। वहीं 26 जनवरी को अवध वारियर्स व हैदराबाद हंटर्स के मध्य, 27 जनवरी को पुणे सेवन एसेज व बेंगलूरू रैप्टर्स के मध्य और 28 जनवरी को अवध वारियर्स और मुंबई राकेट्स का मैच होगा। इन मैचों में ‘को सुंग ह्यून’, इवान सोजोनोव, क्रिस्टियाना पेडरसन व बीवेन झांग अवध वारियर्स से खेलते दिखेंगे।
बीवेन झांग व पीवी सिंधु की हाईवोल्टेज टक्कर 26 जनवरी को
इस हाई वोल्टेज लीग में लखनऊ में 26 जनवरी को पूर्व इंडिया ओपन चैंपियन अवध वारियर्स की बीवेन झांग व हैदराबाद हंटर्स की ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु की भिड़ंत आकर्षण का केंद्र होगी। यह दोनों के बीच इंडिया ओपन 2018 के फाइनल के बाद एक बार फिर टक्कर होगी। वहीं बेंगलुरू रैप्टर्स से पूर्व विश्व नंबर वन चीनी ताइपे की ताई जु यिंग, कामनवेल्थ गेम्स 2014 के चैंपियन व कनाडा ओपन-2019 के उपविजेता रहे भारत के पारूपल्ली कश्यप मुंबई राकेट्स से और साई प्रणीत बेंगलुरू रैप्टर्स से खेलते दिखेंगे।
2018 के बाद लखनऊ में पीबीएल की वापसी
यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अरूण कक्कड़ ने बताया कि पीबीएल के मैचों के लिए यहां अकादमी में तैयारियां पूरी हो चुकी है। हम इन मैचों की जोरदार मेजबानी के लिए तैयार हैं। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी ने पहले भी कई मैचों की शानदार मेजबानी की है और इस बार भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसी के साथ 2018 के बाद लखनऊ में एक बार फिर पीबीएल की वापसी हो गई है।
अवध वारियर्स में सितारों की भरमार
यूपी की घरेेलू टीम अवध वॉरियर्स में टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी कोरिया के ‘को सुंग ह्यून’ 55 लाख रुपए में खरीदे गए है। अवध वॉरियर्स टीम में शुभांकर डे, अजय जयराम और तन्वी लाड (सभी भारत), वांग विंग विनसेंट (हांगकांग),शिन बेक चियोल व को सुंग ह्यून (कोरिया), इवान सोजोनोव (रूस), क्रिस्टियाना पेडरसन (डेनमार्क) व एवं बीवेन झांग (अमेरिका) भी है।