जर्मनी में हुई गोलीबारी से 6 की मौत, 2 की हालत गंभीर
बर्लिन: जर्मनी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित शहर रोट एम सी में शुक्रवार को एक युवक ने गोलीबारी कर दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय रेलवे स्टेशन के निकट एक इमारत में हमलावर (26) ने कई गोलियां चलाईं और उसके बाद उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पीड़ित हमलावर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. इनमें हमलावर के पिता (65), मां (56), 36 और 69 साल के दो पुरुष और 36 तथा 62 वर्ष की दो महिलाएं हैं. इसके अलावा गोली लगने से एक आदमी और एक औरत गंभीर रूप से घायल भी हो गए.
घटना में किसी और के शामिल होने के संकेत नहीं मिले हैं. स्थानीय पुलिस प्रमुख रीनर मोएलर ने कहा कि पहली नजर में यह पारिवारिक विवाद लग रहा है. हालांकि हमलावर का उद्देश्य अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है.
मोएलर ने कहा कि बंदूकधारी ने इससे पहले कोई अपराध नहीं किया था. घटनास्थल पर 100 से ज्यादा अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं और उसके आसपास के इलाकों की अस्थाई तौर पर घेराबंदी कर ली गई है.