तीसरी तिमाही में ICICI Bank का शुद्ध लाभ दोगुना से भी अधिक बढ़ा…
निजी क्षेत्र के ICICI Bank के एकल शुद्ध लाभ में दिसंबर तिमाही में 2.5 गुना से भी अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बैंक को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4,146.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 1,604.91 करोड़ रुपये रहा था। निजी क्षेत्र के बैंक ने बीएसई को यह जानकारी दी है। आलोच्य तिमाही में बैंक के कुल कमाई में 17.23 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई।
बैंक को दिसंबर तिमाही में 23,638.26 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। यह आंकड़ा एक साल पहले की इसी तिमाही में 20,163.25 करोड़ रुपये पर था।
आईसीआईसीआई बैंक ने स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता बेहतर हुई है। बैंक का नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में घटकर 5.95 फीसद पर रह गया। दिसंबर, 2018 में तिमाही में बैंक का एनपीए 7.75 फीसद पर था। दिसंबर तिमाही बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 1.49 फीसद रह गया। दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 2.58 फीसद पर था।
बैंक ने कहा है, ”वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में प्रोविजन्स (कर छोड़कर) में 51 फीसद की कमी आई। यह 2018-19 की तीसरी तिमाही के 4,244 करोड़ की तुलना में दिसंबर, 2019 में घटकर 2,083 करोड़ रुपये हो गया।”