अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटिश कोर्ट ने दिया आदेश, विजय माल्या की लग्जरी याट की होगी बिक्री

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को सोमवार को ब्रिटेन की एक कोर्ट से तगड़ा झटका लगा। कोर्ट ने माल्या की कंपनी फोर्स इंडिया लिमिटेड के मालिकाना हक वाली लग्जरी याट की बिक्री का आदेश दिया है। इससे मिलने वाली राशि कतर नेशनल बैंक को दी जाएगी। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान बैंक ने दावा किया कि माल्या का बेटा सिद्धार्थ इस याट का मालिक है। हालांकि बैंक ने कहा कि याट पर मालिकाना हक की बजाए उसका पूरा ध्यान अपने बकाया कर्ज की वसूली पर है। माल्या पर कतर बैंक का करीब छह यूरो मिलियन (47.27 करोड़ रुपये) का बकाया है।

जस्टिस निगेल टीयरे ने अपने फैसले में कहा कि कर्ज लेते वक्त माल्या ने निजी गारंटी दी थी। फैसले में यह भी कहा गया है कि याट फोर्स इंडिया के मालिक के तौर पर सूचीबद्ध प्रतिवादी इस महीने की शुरुआत में निर्धारित सुनवाई के दौरान भी पेश नहीं हुआ था।

इंग्लैंड के दक्षिण तटीय पर स्थित साउथहैंपटन में निगरानी में रखी गई है। कोर्ट ने नौवहनविभाग मार्शल पॉल फारेन को याट की बिक्री की प्रक्रिया के लिए नियुक्त किया है।

Related Articles

Back to top button