द.अफ्रीका के ऑलराउंडर वर्नोन फिलैंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वर्नोन फिलैंडर ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले फिलैंडर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 64 टेस्ट खेले हैं। हालांकि, अपने आखिरी मैच में फिलैंडर की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 1.3 ओवर ही फेंके और दूसरे ओवर में ही उन्हें चोट के कारण बाहर जाना पड़ा। अपने आखिरी टेस्ट में वह दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला सके।
इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की। मैच के बाद फिलैंडर को टोकन देकर सम्मानित किया गया। आईसीसी ने भी उनका फोटो पोस्ट करते हुए उनके करियर रिकॉर्ड के बारे में ट्वीट किया।
गौरतलब है कि फिलैंडर ने सीरीज की शुरुआत में ही कह दिया था कि यह उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी और वह फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 34 साल के फिलैंडर ने अपने करियर में 64 टेस्ट, 30 वन-डे और सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।