![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/google-sm_650_101315082859.jpg)
![google--sm_650_101315082859](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/google-sm_650_101315082859.jpg)
डूडल की खासियत यह होती है कि इस पर क्लिक करते ही आप उस सर्च पेज पर पहुंच जाएंगे जिस टॉपिक (खास दिन या खास शख्सियत) के लिए वो डूडल बना है.
आज नुसरत फतेह अली खान का 67वां जन्मदिन है लेकिन दुर्भाग्यवश वो हमारे बीच में नहीं हैं. 16 अगस्त 1997 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका इंतकाल हो गया था. नुसरत साहब की खासियत उनकी कव्वाली थी जो कि सूफी मुस्लिम लोगों के लिए एक तरह का भक्ति संगीत होता है. अपने जीवनकाल में नुसरत साहब को कई अवॉर्ड्स और उपलब्धियां हासिल हुईं, जिनमें ‘यूनेस्को म्यूजिक प्राइज (1995)’ और पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया ‘प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस अवॉर्ड’ शामिल हैं.
लगभग 40 देशों में परफॉर्मेंस दे चुके नुसरत फतेह अली खान को महारत हासिल थी कि वो नॉन-स्टॉप लगातार 10 घंटों तक भी गा सकते थे.