मनोरंजन

आयुष्मान के लिए आसान नहीं था समलैंगिक किरदार निभाना, मिली थी फिर से सोचने की सलाह

हिंदी सिनेमा के उभरते सितारे और अपने अद्वितीय किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले युवा अभिनेता आयुष्मान खुराना अब अपनी अगली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में एक समलैंगिक रिश्ते में बंधे इंसान के रूप में नजर आने वाले हैं। हितेश केवल्य के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में ऐसे चुनौतीपूर्ण किरदार का चुनाव करना आयुष्मान के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था।

इस किरदार की चुनौतियों के बारे में बताते हुए आयुष्मान कहते हैं कि उनके लिए इस किरदार का चुनाव करना बहुत मुश्किल था। वह कहते हैं, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान में एक समलैंगिक व्यक्ति का किरदार करना मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय था। इंडस्ट्री के मेरे कई दोस्तों और शुभचिंतकों ने मुझे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था, क्योंकि किसी भी मुख्य भूमिका रहे अभिनेता ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक एक समलैंगिक व्यक्ति को पर्दे पर चित्रित नहीं किया है लेकिन मुझे लगा कि अब इन रूढ़िवादिताओं को तोड़ देना चाहिए और फिर मैंने इस किरदार को निभाने का दृढ़ निश्चय कर लिया।’

आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्मों की लिस्ट उठाकर देखा जाए तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि हिट फिल्म बनाने का फॉर्मूला उनके हाथ लग गया है। इस बारे में आयुष्मान कहते हैं कि जब वह किसी भी फिल्म की पटकथा का चुनाव करते हैं, तो वह जब पूरी तरह आश्वस्त हो जाते हैं, तभी फिल्म शुरू होती है। वह कहते हैं, ‘मेरे परिवार ने मुझे हमेशा मेरी प्रवृत्ति पर कार्य करने के लिए कहा, बिना यह सोचे कि मेरे बारे में समाज या मेरा तात्कालिक समुदाय क्या कहेगा। एक कलाकार के रूप में मैं सभी तरह के किरदार करने के लिए स्वतंत्र हूं और मैं इस किरदार के माध्यम से बड़े पैमाने पर समलैंगिकता से जुड़े मसलों पर समाज में जागरूकता फैलाना चाहता हूं।’

बता दें कि आयुष्मान खुराना की यह फिल्म अगले महीने 16 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, मानवी गागरू आदि मुख्य भूमिका में हैं।

Related Articles

Back to top button