अन्तर्राष्ट्रीय

‘समझौता’ रद्द तो पाकिस्तान से पैदल भारत पहुंचे 72 यात्री

wagah-border_144470666016_650x425_101315085355दस्तक टाइम्स/एजेंसी नई दिल्ली: समझौता एक्सप्रेस के रद्द होने के कारण पाकिस्तान से करीब 72 यात्री सड़क मार्ग से भारत आए. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण दोनों देशों के बीच रेल संपर्क रोक दिया गया है. 

अटारी में तैनात अधिकारियों ने पाकिस्तान से करीब 72 यात्रियों के आने की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी लोगों ने अटारी-वाघा बॉर्डर से सड़क मार्ग के जरिये पैदल भारत में प्रवेश किया. पहले इन सभी को पाकिस्तान से रेल मार्ग से भारत आना था.

पिछले सप्ताह गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस रद्द हो गई थी. भारतीय रेलवे अधिकारियों ने इसे भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी थी. पाकिस्तानी उच्चायोग को दिए जवाब में भारत ने ट्रेन रद्द होने का कारण धरना प्रदर्शन ही बताया था.

30 PAK नागरिक लौटे
भारतीय अधिकारियों ने आज करीब 30 पाकिस्तानी नागरिकों को सड़क मार्ग से पैदल पाकिस्तान भेजा जिन्हें पहले रेल मार्ग से सीमा पार करनी थी. इस बीच, विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने में मदद करने के लिए पाकिस्तानी उच्चायोग के साथ काम कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में फंसे 83 भारतीय पाकिस्तान सरकार की मदद से अटारी पहुंचे.

Related Articles

Back to top button