98 हजार करोड़ के मालिक का बेटा किराये के घर में क्यों रह रहा, जानिए वजह…
पिता अरबों-खरबों रुपये का मालिक हो और उसका बेटा किराये के घर में रहे, यह सोचने में भी बड़ा अजीब सा लगता है। लेकिन रूस में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दरअसल, इस देश के 11वें सबसे अमीर शख्स मिखाइल फ्रिडमैन 13.7 बिलियन डॉलर यानी करीब 98 हजार करोड़ रुपये के मालिक हैं, लेकिन फिर भी उनका 19 साल का बेटा एक किराये के घर में रहता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों है तो चलिए इसके बारे में भी बता देते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 वर्षीय एलेक्जेंडर फ्रिडमैन ने रूस की राजधानी मॉस्को में दो कमरों का एक घर किराए पर ले रखा है। वह हर महीने 500 डॉलर यानी करीब 35 हजार रुपये किराया भरते हैं। चूंकि वह एक अरबपति के बेटे हैं तो चाहें तो अपने लिए एक से एक कारें खरीद सकते हैं, लेकिन उनके पास कार है ही नहीं। वह अपने दफ्तर जाने के लिए टैक्सी और मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं।
एलेक्जेंडर का कहना है कि जो खाना वो खाते हैं और जो कपड़ा पहनते हैं वो सब उन्होंने खुद कमाया है। वह अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल ही लंदन के एक हाई स्कूल से अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद एलेक्जेंडर वापस मॉस्को लौटे हैं। पांच महीने पहले ही उन्होंने पांच कर्मचारियों के साथ मिलकर करीब 3 करोड़ रुपये से अपना एक नया बिजनेस शुरू किया है। उनका हुक्का उत्पाद सप्लाई करने का भी बिजनेस है।
एलेक्जेंडर के पिता मिखाइल फ्रिडमैन कई बड़ी कंपनियों के मालिक हैं। उनकी कुछ खुदरा दुकानें भी हैं। एलेक्जेंडर दूसरे ग्राहकों के अलावा अपने पिता की खुदरा दुकानों पर भी अपना उत्पाद सप्लाई करते हैं। उनका मानना है कि लोग उनके पिता के नाम की वजह से नहीं बल्कि उनकी अपनी मेहनत की वजह से उनका उत्पाद खरीदते हैं।
एलेक्जेंडर से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने पिता से क्या सीखा है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम अपने बिजनेस को आक्रामक, लेकिन निष्पक्ष तरीके से चलाते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता ने भी हमेशा मुझसे कहा कि मेरे हर प्रोजेक्ट में वह पार्टनर हैं। अगर आप कमाना चाहते हैं, तो आपको साझा करना चाहिए।’