ज्ञान भंडार

घर की इस दिशा में कछुआ रखने के होते हैं कहीं लाभ, जानिए !

वास्तुशास्त्र के अनुसार वास्तु दोषों के कारण घर की तरक्की और प्रगति रुक जाती है। वास्तुदोषों के कारण ही घर में कोई ना कोई परेशानी रहती है। घर के इन वास्तु दोषों को दूर करने और सुख समृद्धि के लिए फेंगशुई कछुए का प्रयोग करना लाभकारी साबित होती है। आइए आज जानते हैं घर में कछुआ रखने से होने वाले फायदोंं के बारे में…

मकान के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए
आप वास्तु दोषों से छुटकारा पाने के लिए मकान के दक्षिण या पश्चिम में एक कछुआ रखें। घर के मध्य में अगर आप नौ कछुवें रखते हैं तो घर में नौ ग्रहों के बराबर ऊर्जा आ जाएगी।

मानसिक तनाव से छुटकारे के लिए
घर में मुख्य द्वार के अंदर की तरफ कछुआ रखने से मानसिक शांति मिलती है।

व्यापर में वृद्धि के लिए
अगर आपका काम ठीक नहीं चल रहा है तो घर, दुकान या ऑफिस में एक एक कछुआ रखें। फेंगशुई के इस उपाय से आपको निश्चित ही लाभ होगा और हर कार्य में तरक्की मिलेगी।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए
जिस घर में कछुआ रखा होता है वहां रहने वाले लोग जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं, उनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है।

पढ़ाई में लाभ देता है कछुआ
अगर आपका पढ़ाई में मन नहीं लगता तो अपनी स्टडी टेबल पर कछुआ रखें। फेंगशुई के इस उपाय को करने से आपका मन पढ़ाई में लगने लगेगा।

नौकरी में लाभ देता है कछुआ
अगर आपका नौकरी में मन नहीं लगता या ऑफिस में आपका प्रमोशन रुका हुआ है तो अपने ऑफिस की टेबल में कछुआ रखें।

Related Articles

Back to top button