इस वैलेंटाइन डे भूलकर भी न दें अपने पार्टनर को ये गिफ्ट, रिश्ते में आ सकती है दरार
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीज़ों को गिफ्ट करना रिश्ते के लिए बाधक होता है। आइए जानते हैं इस वैलेंटाइन डे आपको अपने लव पार्टनर को कौनसी चीज़ गिफ्ट नहीं करना चाहिए।
डूबते हुए जहाज की मूर्ति उपहार में मिलना और उसे घर में रखना अशुभ फलदायक होता है। इससे आर्थिक नुकसान की संभावना रहती है। आपकी आर्थिक तरक्की को विराम लग सकती है।
काले वस्त्र कभी किसी को उपहार में नहीं देना चाहिए। अगर कोई आपको यह देता है तो यह अपशगुन माना जाता है। यह दुःख, कष्ट और पीड़ादायक माना जाता है। इसे मृत्यु कारक भी माना गया है यही वजह है कि शादी के एक साल तक काले वस्त्र धारण करना अच्छा नहीं माना जाता।
जूते को उपहार में देना जुदाई का प्रतीक माना जाता है। प्रेमियों को तो इसे एक दूसरे को उपहार स्वरूप बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए इससे दोनों की राहें अलग हो जाती हैं ऐसी मान्यता है।
रुमाल उपहार में देना दुख का कारण माना गया है। इससे जीवन में कष्ट आता है। पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने की संभावना रहती है।
चाकू छुरी न तो किसी को उपहार में देना चाहिए और अगर कहीं से मिले तो उसे घर में नहीं रखना चाहिए।
बहुत से लोग घड़ी उपहार में देते हैं जबकि घड़ी उपहार में देना जीवन में प्रगति को रोकना माना जाता है।