Defence Expo 2020 LIVE: PM मोदी पहुंचे लखनऊ, चार दिवसीय डिफेंस एक्सपो का करेंगे उद्घाटन
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज देश के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में भारत के साथ दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक का रोमांचकारी संगम होगा। 40 देशों के रक्षामंत्री, सैन्य प्रमुख व विदेश मंत्री के साथ 54 देशों के डिप्लोमेट व सैन्य डेलीगेट इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बनेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन करेंगे।
लाइव अपडेट
01:06 PM, 05-FEB-2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वागत किया। बता दें कि कार्यक्रम के सिलसिले में पीएम मोदी करीब चार घंटे लखनऊ में रहेंगे। मोदी दोपहर 1.30 से शाम 4.15 बजे तक एक्सपो परिसर में रहेंगे। इस दौरान सेना के लाइव डेमो शो में वायुसेना की ताकत दिखाने वाले एयर शो देखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपो स्थल पर युद्घ साजो-सामान की वैश्विक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अन्य देशों से आए विशिष्ट राजनयिकों व सैन्य प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपो स्थल पर युद्घ साजो-सामान की वैश्विक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अन्य देशों से आए विशिष्ट राजनयिकों व सैन्य प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे। शाम 4.15 बजे उनका काफिला हैलीपैड को निकलेगा।
12:59 PM, 05-FEB-2020
गोमती रिवर फ्रंट पर लोगों की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसमें ऑब्सटेकल कोर्स, रेफ्लेक्स फायरिंग, एनबीसी सूट, क्विज वगैरह शामिल हैं। जीतने वालों को सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कि गोमती रिवर फ्रंट पर दर्शक 5 से 9 फरवरी तक नेवल के लाइव शो का आनंद ले सकते हैं। एंट्री के लिए आईडी लेकर जाना अनिवार्य है।
12:38 PM, 05-FEB-2020
डिफेंस एक्सपो में मेहमानों व दर्शकों की सुविधा के लिए शटल बसों को चलाया जा रहा है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्लान बनाया गया है। तीन जगहों पर इन बसों के लिए पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था की गई है।
12:31 PM, 05-FEB-2020
अमेरिका, फ्रांस, रूस, इस्राइल, ब्रिटेन, और यूरोपीय देशों की कंपनियों में भारतीय रक्षा कंपनियों के साथ मिलकर मेक इन इंडिया में आने की होड़ लगी है।
11:49 AM, 05-FEB-2020
लखनऊ में डिफेंस एक्सपो रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन DRDO ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल सिस्टम को प्रदर्शित किया है।
11:48 AM, 05-FEB-2020
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस एक्सपो से पहले लखनऊ में मालदीव के रक्षा मंत्री मरिया अहमद दीदी से मुलाकात की।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डिफेंस एक्सपो की शुरुआत से पहले यूके के मंत्रियों से मुलाकात की।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा राज्य मंत्री मोहम्मद अहमद अल बोउर्दी से लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के दौरान पर मुलाकात की।
अन्य देशों के राजनायिकों और सैन्य प्रमुखों से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपो स्थल पर युद्ध साजो-समान की वैश्विक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अन्य देशों से आए विशिष्ट राजनायिकों व सैन्य प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे। शाम 4.15 बजे उनका काफिला हैलीपैड को निकलेगा। यहां से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री का विमान शाम 4.55 बजे दिल्ली को उड़ान भरेगा। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर हैलीपैड और फिर वहां से आयोजन स्थल पर बने मुख्य पंडाल के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। आयोजन स्थल के बाहर पीएम की सुरक्षा को विशेष तौर पर मजिस्ट्रेट तैनात कर निगरानी में पुलिस फोर्स लगाई गई है।