उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

पश्चिम बंगाल, करनाल हाॅकी अकादमी व यमुनानगर हाॅकी आगे बढ़े

लखनऊ। पश्चिम बंगाल, करनाल हाॅकी अकादमी व यमुनानगर हाॅकी ने केएल गर्ग-केडी सिंह बाबू आल इंडिया बालक अंडर-14 हाॅकी टूर्नामेंट में अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह-जगह बना ली। पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में दिन के पहले मैच में पश्चिम बंगाल ने नागालैंड को 3-0 से हराया।
आल इंडिया बालक अंडर-14 हाॅकी टूर्नामेंट
बंगाल से आर्य नस्कार ने आठवें मिनट में ही मैदानी गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे व तीसरे क्वार्टर में गोल नहीं हो सका। चौथे क्वार्टर में स्वरेंद्रू द्वारा 54वें मिनट में मैदानी गोल व अमित पाल ने 59वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल दागकर पश्चिम बंगाल को 3-0 से जीत दिला दी।
दूसरे मैच में करनाल हाॅकी अकादमी ने 55वें मिनट में रतन के एकमात्र गोल से लक्ष्मी एमाक स्पोर्ट्स को 1-0 से हराया। तीसरे मैच में यमुनानगर हाॅकी ने राजस्थान हाॅकी को 6-0 से हराया। मैच का पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। इसके बाद मनीष (30वां, 59वां मिनट), निखिल सिंह (31वां, 56वां) व यंशु (50वां, 54वां मिनट) ने दो-दो गोल दागे।
टूर्नामेंट में कल क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे
पहला क्वार्टर फाइनल: चीमा अकादमी पंजाब बनाम पश्चिम बंगाल (दोपहर 1 बजे)
दूसरा क्वार्टर फाइनलः रायल हाॅकी अकादमी बनाम शाहाबाद हरियाणा (दोपहर 2ः30 बजे)

Related Articles

Back to top button