स्पोर्ट्स

आखिर क्यों हर शतक के बाद जीभ बाहर निकालते हैं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ?

टी-20 सीरीज में सफाए के बाद पहले वन-डे में न्यूजीलैंड ने पलटवार करते हुए 348 के विशाल लक्ष्य को भी साध लिया। इस ऐतिहासिक जीत के असल नायक रहे रॉस टेलर। 84 गेंदों पर 109 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी के बाद एक बार फिर जीभ निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया। टेलीविजन पर चिपके हर क्रिकेटप्रेमी के जेहन में एकबार फिर यह सवाल कौंधा होगा कि आखिर टेलर हर शतक के बाद जीभ निकालकर दर्शकों का अभिवादन क्यों करते हैं?

जीभ निकालकर मनाया जश्न

जीभ निकालकर खुशी मनाना अब रॉस टेलर का सिग्नेचर स्टाइल बन चुका है। टेलर ऐसा जश्न बरसों से मनाते आ रहे हैं। इसका खुलासा भी खुद टेलर ने ही किया था। दरअसल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना दूसरा वन-डे शतक लगाया था, तब उनके कई कैच छूटे थे। जब-जब कैच छूटते थे तो उनकी जीभ बाहर निकल आती थी।

टेलर की नन्हीं बेटी मैकेंजी को उनका ऐसा करना काफी अच्छा लगता था। फिर अपनी बेटी को खुश करने के लिए वह हमेशा जीभ निकालकर शतक का जश्न मनाने लगे। ये उनका सिग्नेचर सेंचुरी जश्न स्टाइल हो गया। अब उनका नन्हा बेटा उन्हीं की तरह जीभ निकालता है।

Related Articles

Back to top button