बीकेटी मे पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या
लखनऊ। लखनऊ के ग्रामीण थाना क्षेत्र बीकेटी के बराखेम इलाके मे कुटिया मे रहने वाले 58 वर्षीय पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई । सूचना पाकर बक्शी का तालाब पुलिस मौके पर पहुॅची और घटना स्थल पर मिले सुबूतो को अपने कब्जे मे लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गला रेत की निर्मम तरीके से मौत की नींद सुलाए गए पुजारी अपनी कुटिया मे अकेले ही रहते थे उन्होने विवाह भी नही किया था।
हत्या की सनसनी खेज घटना की सूचना के बाद एसपी ग्रामीण व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुॅचे । सीओ बीकेटी का कहना है कि घटना के सभी पहलुओ की जॉच की जा रही है उन्होने पुजारी की हत्या की वजह तो स्पष्ट नही की है लेकिन लूटपाट की घटना से भी इन्कर नही किया है।
पुलिस अब पुजारी की हत्य करने वालो की शिददत से तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार बक्शी का तालाब के सुनवान गॉव के मूल निवासी राम चन्द्र तिवारी के 58 वर्षीय पुत्र अमरनाथ तिवारी बक्शी का तालाब के बराखेम इलाके मे कुटिया नुमा मकान मे अकेले रहते थे। अमरनाथ तिवारी पुजारी थी सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की कुटिया मे रहने वाले पुजारी अमरनाथ तिवारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।
हत्या की सनसनीखेज घटना की सूचना पाकर बीकेटी पुलिस मौके पर पहुॅची और मौका-ए-वारदात का मुआयना करने के बाद घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो को अपने कब्जे मे लेने के बाद अमरनाथ तिवारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ग्रामीण आतित्य लहंगे ने बताया कि मृतक अमरनाथ तिवारी के परिवार मे तो कई लोग है लेकिन अमरनाथ तिवारी अकेले रहते थे और उन्होने विवाह भी नही किया था उन्होने बताया कि मृतक के भाई राम लखन तिवारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
एसपी ग्रामीण ने बताया की हत्या का कारण अभी स्पष्ट नही है उन्होने बताया कि मौका-ए-वारदात से सभी साक्ष्यो को अपने कब्जे मे पुलिस ने लेकर जॉच शुरू कर दी है अमरनाथ तिवारी की हत्या के पीछे लूट की वारदात से एसपी ग्रामीण ने इन्कार नही किया है।
अमरनाथ तिवारी की हत्या के पीछे कुछ लोग पुराना विवाद भी बता रहे है कुछ लोगो का कहना था कि मृतक अमरनाथ से कुछ लोगो का जमीनी विवाद भी चल रहा था हालाकि पुलिस ने अभी कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है। पुजारी अमरनाथ की हत्या की खबर के बाद पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई हत्या की खबर सुन कर आस-पास गॉव के तमाम लोग मौके-ए-वारदात पर पहुॅचे । पुलिस सूत्रो के मुताबिक पुलिस ने कुछ लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।