तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद की तबीयत को लेकर जताई चिंता
रांची के रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद से बुधवार को उनके पुत्र बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी तबीयत को लेकर केवल हम नहीं, पूरा परिवार चिंतित है। उनकी किडनी खराब है।
तेजस्वी ने कहा कि पिछले दिन रिम्स के डॉक्टरों ने जो बुलेटिन जारी किया, उसमें बताया गया है कि उनकी किडनी 50 प्रतिशत खराब है। ऐसे में स्वाभाविक रूप से समझा जा सकता है कि उन्हें किडनी के लिए बेहतर इलाज की जरूरत है। लेकिन, यहां किडनी के विशेषज्ञ डॉक्टर ही नहीं हैं। हमलोग यही चाहते हैं कि उन्हें बेहतर उपचार मिले। उन्होंने कहा कि वे मुंबई के डॉ पांडा से भी संपर्क में हैं, लेकिन यह जरूरी है कि उनहें बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए।
दिल्ली की तरह बिहार में भी मिलेगी पटखनी
तेजस्वी ने दिल्ली चुनाव में आप और केजरीवाल की जीत पर कहा कि देश तोड़ने वाले और संविधान बदलने वाले को दिल्ली की जनता ने नकार दिया है। दिल्ली के परिणाम से बिहार के लोग बहुत खुश हैं। दिल्ली की तरह बिहार के लोग भी भाजपा को पटखनी देंगे। झारखंड के बाद दिल्ली और अब बिहार चुनाव पर भी असर पड़ेगा।