जीवनशैली

Valentine Day 2020: सिंगल हैं, नहीं है कोई पार्टनर तो ऐसे एन्जॉय करें अपना वैलेंटाइन डे

अगर आप सिंगल हैं तो निराश न हों क्योंकि सिंगल भी वैलेंटाइन डे पर भरपूर मौज मस्ती कर सकते हैं। आप वैलेंटाइन डे पर एन्जॉय करने से पहले अपने मन से यह बात एकदम निकाल दें कि आप अकेले हैं। दरअसल कई शोधों में यह बात साफ तौर पर कही जा चुकी है कि सिंगल रहना न सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहता है। इसलिए, इस वैलेंटाइन डे आपको दुखी होने की जरूरत नहीं है और आप भी इस दिन भरपूर आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि सिंगल इस वैलेंटाइन डे क्या करें?

सिंगल रहने का अपना ही मजा है। अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड नहीं है तो बिल्कुल भी तनाव न लें। आप वैलेंटाइन डे पर कपल से ज्यादा एन्जॉय कर सकते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप कपल्स से नफरत करने लगे। ऐसे लोगों को देखकर गुस्सा होने लगे जो अपनी प्रेमिका या प्रेमी के साथ घूम रहे हो। आप वैलेंटाइन डे पर अपना खुद का प्लान बना सकते हैं और इस दिन को खूब मौज- मस्ती के साथ बिता सकते हैं।

सिंगल हैं तो आपको वैलेंटाइन डे पर क्या करना चाहिए?
सिंगल लोगों को वैलेंटाइन डे पर अपना प्लान बनाना चाहिए। आपकी अगर कोई प्रेमिका नहीं है तो आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं और उनके साथ आउटिंग कर सकते हैं। आप चाहें तो दोस्तों के साथ फिल्म देखने जा सकते हैं या फिर किसी रेस्टोरेंट में अपने पसंदीदा फूड का लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपका बाहर जाने का मन नहीं है तो आप इस वैलेंटाइन डे अपने सौंदर्य पर ध्यान दे सकती हैं और अपने पसंदीदा पार्लर में जाकर फेशियल व मसाज करा सकती हैं। अगर आप पीजी में हैं तो आप वैलेंटाइन डे को अपनी पसंदीदा वेब सीरीज देखकर सेलिब्रेट कर सकते हैं। दरअसल, किसी भी दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बस आपका मूड अच्छा रहना चाहिए, बाकि चीजें खुद-ब-खुद अच्छी हो जाती हैं।

आप अपने दोस्तों के साथ अपने पसंदीदा जगह पर कॉफी पीने जा सकते हैं। स्ट्रीट फूड्स का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो इस वैलेंटाइन डे पर बाइक राइडिंग कर छोटे से टूर पर जा सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने दोस्तों को घर बुलाकर पार्टी कर सकते हैं। आप चाहें तो इस वैलेंटाइन डे जमकर शॉपिंग कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button