![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/02/Untitled-3-copy-12.png)
नई दिल्ली : पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने मंगलवार को अमिताभ बच्चन के प्रति अपने व्यवहार पर खेद जताते हुए माफी मांगी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अमिताभ बच्चन के साथ गिला, शिकवा को दूर करते हुए कहा कि उन्हें बच्चन परिवार के प्रति अपने व्यवहार को लेकर खेद है। अभी उनका इलाज सिंगापुर के अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मेरे पिता की आज पुण्यतिथि है और अमिताभ बच्चन ने मुझे हमेशा की तरह मैसेज किया है। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रहा हूं मुझे अमिताभ बच्चन जी और उनके परिवार के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया के लिए खेद है।
ईश्वर उन सभी को आशीर्वाद दे। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अमर सिंह ने अपने मित्र रहे अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से माफी मांगी। वीडियो में अमर सिंह काफी कमजोर दिख रहे हैं। उनका इलाज सिंगापुर के अस्पताल में चल रहा है। कुछ साल पहले उनकी किडनी में समस्या आई थी, जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन के साथ टूटे सम्बन्धों की खाई को पाटने की कोशिश की है। कुछ साल पहले अमिताभ और अमर के बीच गहरी दोस्ती थी।