सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या चल रहा है भाव
वायदा बाजार में बुधवार को कीमती पीली धातु के भाव में गिरावट देखी जा रही है। सोने का वायदा भाव बुधवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर तीन अप्रैल 2020 का सोने के वायदा भाव 65 रुपये की गिरावट के साथ 41,355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। दूसरी तरफ चांदी के वायदा भाव में बुधवार को बढ़त देखने को मिल रही है।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह 10 बजे पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 0.20 फीसद या 93 रुपये की तेजी के साथ 47,356 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा अगर पांच मई 2020 के चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो यह बुधवार सुबह 0.26 फीसद या 123 रुपये की बढ़त के साथ 47,871 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
आइए अब वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव जानते हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोने के हाजिर भाव में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। यह बुधवार सुबह 0.01 फीसद या 0.16 डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ 1601.77 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी की बात करें, तो बुधवार सुबह इसका हाजिर भाव 0.41 फीसद या 0.07 डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ 18.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
केडिया एडवाइजरी के अनुसार, कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के चलते बुधवार को सोने का वैश्विक भाव अपने सात साल से अधिक के उच्चतम स्तर 1600 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कोरोना वायरस के 73,332 मामले सामने आ चुके हैं और 1873 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। एडवाइजरी के अनुसार, अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल द्वारा इस साल की पहली तीमाही के लिए अपना राजस्व अनुमान कम करने का असर भी सोने की कीमतों में वृद्धि के रूप में देखने को मिलेगा।