टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय
वारिस पठान के खिलाफ शिकायत दर्ज, देशद्रोह का मामला दर्ज करने की उठी मांग
मुंबई: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रैली में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता वारिस पठान के खिलाफ विवादित बयान देने के चक्कर में मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई. अंधेरी में संघर्ष नाम के एक एनजीओ ने वारिस पठान के खिलाफ मुंबई के अंधेरी स्टेशन में शिकायत की और वारिस पठान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की.
बता दें कि AIMIM के नेता वारिस पठान ने 15 फरवरी को कर्नाटक के गुलबर्गा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रैली में कहा था कि वे कहते हैं कि हमने महिलाओं को आगे कर दिया है. लेकिन ध्यान रखना कि अभी तक केवल शेरनियां ही बाहर आई हैं और आप पसीना बहा रहे हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि यदि हम सभी बाहर निकल आए तो क्या होगा. हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ के ऊपर भारी हैं. ये याद रख लेना