महाशिवरात्रि पर देश भर के मंदिरों में उमड़ रहे भक्तजन, नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं
महा शिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना के लिए देश भर के मंदिरों में शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। पूरे दिन भगवान शिव के मंदिरों में भक्तजनों का जोर रहेगा। इस अवसर पर भारतीय राजनीति के तमाम नेताओं द्वारा भी बधाई दी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय!’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए देशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने साथ में एक तस्वीर भी साझा की।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर में विश्व भर के भक्त समुदाय को शुभ कामनाएं देता हूं। इस अवसर पर जब हम अपने घरों को रोशन करते हैं, हम भगवान शिव से प्रार्थना करें कि वे हमें ज्ञान और साहस का आशीर्वाद दें जिससे हम अपने भीतर और बाहर की कुवृत्तियों पर विजय पा सकें।’