पाक छात्रों के परिजनों ने दी इमरान को धमकी, तीन दिन में चीन से बच्चे नहीं आए तो…
चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी है। जहां कई देशों ने अपने छात्रों को चीन से वापस बुला लिया है वहीं पाकिस्तान ऐसा कोई भी कदम नहीं उठा रहा है। जिसके कारण पाकिस्तानी छात्रों के माता-पिता का धैर्य का बांध टूट गया है। उन्होंने पाकिस्तान की इमरान खान को धमकी दी है कि यदि उनके बच्चों को तीन दिन में देश वापस नहीं लाया गया तो वह चीनी दूतावास के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सरकार द्वारा ब्रीफिंग की व्यवस्था की गई थी। जिससे कि परिवार के सदस्यों को यह भरोसा दिलाया जा सके कि पाकिस्तान सरकार ने आखिर क्यों अपने नागरिकों को चीन से वापस न लाने का फैसला किया है। मगर वहां मौजूद परिजनों ने तर्क देते हुए कहा कि भारत और बांग्लादेश अपने नागरिकों को ले जा चुके हैं तो पाकिस्तान को क्या दिक्कत है।
गुरुवार तक चीन में कोरोनावायरस की वजह से 2029 लोगों की मौत हो चुकी है। जापान के तट पर खड़े क्रूज पर संक्रमित भारतीयों की संख्या सात हो गई है। वहीं क्रूज पर इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने की वजह से दो जापानी नागरिकों की मौत हो गई है। दक्षिण कोरिया का देगु शहर लगभग बंद हो गया है। यहां चर्च में प्रार्थना सभा के बाद से 39 मामले सामने आ चुके हैं।