दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के देश के तीसरे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने अपने मोबाइल एप्प में एक्सिलरेट की पेशकश की है जिसके जरिए प्रीमियम वर्ग की कार बनाने वाली कंपनी फोर्ड इंडिया की हाल ही में पेश की गई नई कार फिगो एस्पायर की बुकिंग की जा सकती है। बैंक ने आज यहां बताया कि एक्सिलरेट एक दिलचस्प फीचर है, जिसके तहत ग्राहक अपने एक्सिस मोबाइल एप्प से फोर्ड फिगो एस्पायर की बुकिंग करा सकते हैं। फोर्ड फिगो एस्पायर को इस सीजन में लांच किया जा रहा है। ग्राहक एक्सिस मोबाइल एप्प के माध्यम से कार की विस्तृत जानकारी एवं इसकी खूबियों को जानने के साथ ही टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और बैंक से प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ने फोर्ड इंडिया के साथ गठबंधन किया है और इस तरह यह भारत में ऑटोमोबाइल ब्रांड के साथ साझेदारी करने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया है। एक्सिलरेट के माध्यम से ग्राहक कार विनिर्माता, मॉडल, संस्करण, रंग, लोकेशन, डीलर इत्यादि का चयन कर सकते हैं और कार बुक कराकर अपनी सुविधा अनुसार टेस्ट ड्राइव का विकल्प अपना सकते हैं। बैंक इस प्लेटफार्म पर अन्य प्रमुख ऑटोमोबाइल ब्रांडों को भी लाने के लिए प्रयासरत है और उनसे चर्चायें हो रही है। इस पर की गई बुकिंग को 48 घंटों के भीतर रद्द कराया जा सकता है और ग्राहक की बुकिंग राशि वापस उसके खाते में रिफंड कर दी जाएगी।