व्यापार

गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए नया रेट

नई दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनियों ने देश में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि उपभोक्ताओं को इस घटे दामों के काफी राहत मिलेगी. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का रसोई गैस यानी एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर 53 रुपये सस्ता हो गया है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 805.50 रुपये, 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. चारों महानगरों में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दाम में क्रमश: 53 रुपये, 56.50 रुपये, 53 रुपये और 55 रुपये की कटौती की गई है.

चुनाव बाद बढ़े थे दाम
बताते चलें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद 12 फरवरी 2020 को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद चारों महानगरों में एलपीजी सिलेंडर का दाम क्रमश: 858.50 रुपये, 896 रुपये, 829.50 रुपये और 881 रुपये हो गया था. पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले एलीपीजी सिलेंडर के दाम में भी कटौती की है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर क्रमश: 84.50 रुपये, 90.50 रुपये, 85 रुपये और 88 रुपये सस्ता हो गया है.

चारों महानगरों में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 1,381.50 रुपये, 1,450 रुपये, 1,331 रुपये और 1,501.50 रुपये हो गया है. होली के त्योहार से पहले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती किए जाने से आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.

Related Articles

Back to top button